पार्कों से निकलने वाले कचरे से बनेगी वर्मी कंपोस्ट खाद।
ग्वालियर दिनांक 29.01.2022- स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत घरों से सूखा व गीला कचरा अलग अलग लिया जा रहा है साथ ही बडे प्रतिष्ठानों, संस्थानों आदि से स्वयं की जगह पर गीले व सूखे कचरे को कम्पोस्ट कर खाद बनाने के साथ ही पार्कों से निकलने वाले कचरे के लिए वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने का कार्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से किया जाएगा।
नोडल अधिकारी पार्क ने जानकारी देते निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत विभिन्न पार्को में वर्मी कंपोस्ट बनाने के संदर्भ में जमनाबाग नर्सरी में वर्मी कंपोस्ट बनाने का कार्य का शुभारंभ अपर आयुक्त श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर के द्वारा किया गया। जसमें अफ्रीकन केचुए के द्वारा सूखे पत्तो, गोबर आदि का उपयोग करके खाद बनाने का कार्य और नाडेप टाका के द्वारा खाद बनाने का कार्य नगर निगम के पार्क विभाग की टीम के द्वारा किया गया। इस मौके पर पार्क अधीक्षक श्री मुकेश बंसल, श्री ब्रजेश शुक्ला, पार्क पर्यवेक्षक श्री अनिल धाकड़ साथ ही पार्क विभाग की टीम उपस्थित रही।।