लखनऊ : मेरठ के कारोबारी सुनील कुमार गुप्ता की कार से पुलिस ने बरामद किए 30 लाख रुपये ।
मेरठ में फर्जी बिलिंग और हवाला कारोबार की बहुत बड़ी मंडी है जिसका सारा लेनदेन नकद में होता है. हालांकि सुनील गुप्ता ईंट भट्टे के कारोबारी है. पुलिस द्वारा आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है।
लखनऊ – जनपद मेरठ के टीपीनगर पुलिस और स्टेटिक सर्विलांस टीम ने रविवार को मेरठ की बागपत रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार से 30 लाख रुपये बरामद किए. पुलिस ने पूछताछ के बाद रकम को कब्जे में ले लिया।
सूत्रों से ने बताया कि सुनील गुप्ता कारोबारी है और उनके ईंट भट्ठे हैं. वह अपने चालक के साथ कार में रविवार दोपहर करीब दो बजे मेरठ आ रहे थे. बागपत रोड पर कान्हा प्लाजा के पास पुलिस और स्टेटिक सर्विलांस टीम ने चेकिंग के दौरान उनकी कार को रोक लिया. चेकिंग में पुलिस को 30 लाख रुपये बरामद हुए. स्टेटिक टीम ने इसे कब्जे में लिया और सुनील को थाने ले गई जहाँ पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
पुलिस ने बताया कि कारोबारी द्वारा साक्ष्य देने पर रकम को रिलीज कर दिया जाएगा. वहीं सुनील गुप्ता ने बताया कि ईंट भट्ठों पर लेबर को देने के लिए रकम लाई गई थी. सभी दस्तावेज और रकम निकालने की जानकारी उनके पास है. संबंधित टीम को साक्ष्य देंगे. एसपी सिटी मेरठ विनीत भटनागर ने बताया कि 30 लाख रुपये स्टेटिक सर्विलांस टीम और पुलिस ने चेकिंग के दौरान टीपीनगर में पकड़े हैं. जांच की जा रही है. कारोबारी किसी फर्जी बिलिंग / सूदखोरी या हवाला कारोबार में शामिल तो नहीं है. मेरठ में ऐसे कई मामलों की जाँच चल रही है. फिलहाल रकम को सील कर दिया गया है।