पुलिस पर फायरिंग करना पड़ा महंगा, खनन माफिया दबोचे
ग्वालियर। अवैध खनन रोकने पहुंची तिघरा थाना पुलिस ने फायरिंग कर जेसीबी व अन्य वाहनों को भगा ले जाने वाले खनन माफिया को तिघरा थाना पुलिस ने दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों से खनन में लगी जेसीबी भी बरामद की है। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछकर उनके अन्य साथियों का पता लगाने में जुट गई है। यहां बता दे कि आठ दिन पूर्व तिघरा थाना क्षेत्र के खेरिया इलाके में खनन माफिया अवैध उत्खनन कर रहा था। सूचना मिलते ही तिघरा थाना पुलिस वहां पर पहुंची तो जेसीबी की मदद से खनन माफिया खनन कर रहा था। पुलिस ने जब उन्हें घेरा तो माफिया ने फायरिंग की और उनकी घेराबंदी तोड़कर अपने वाहनों को जंगल में भगा ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर बीती रात खनन करने वालों को पकड़कर उनसे जेसीबी बरामद की है।