ग्वालियर : 40 लाख रूपये कीमत की 370 ग्राम स्मैक सहित एक स्मैक तस्कर किया गिरफ्तार।

Spread the love

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ काईम ब्रांच व थाना इन्दरगंज की संयुक्त कार्यवाही ग्वालियर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को लगभग 40 लाख रूपये कीमत की 370 ग्राम स्मैक सहित किया गिरफ्तार।

ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला एक व्यक्ति थाना इन्दरगंज क्षेत्रान्तर्गत मोटे महादेव के पास अवैध मादक पदार्थ बैचने के लिये ग्राहकों का इंतजार कर रहा है।

मुखबिर की उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 01.02.2022 को थाना प्रभारी काईम ब्रांच निरी० दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी इन्दरगंज निरीक्षक मिर्जा आसिफ वेग के नेतृत्व में काईम ब्रांच व थाना इन्दरगंज की टीम को भेजा गया। पुलिस टीम के मोटे महादेव के पास पहुंचने पर मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा हुआ दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे धरदबोचा।

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक सफेद रंग की पालीथिन मिली जिसमें 370 ग्राम स्मैक रखी हुई थी, जिसे विधिवत जप्त किया गया, अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये है। पकड़े गये स्मैक तस्कर से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मैनपुरी से स्मैक लाकर उसकी पुड़िया बनाकर बैचा करता था। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना इन्दरगंज में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे स्मैक के संबंध में सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ पूर्व से ही लगभग एक दर्जन प्रकरण पंजीबद्ध हैं। पकड़ा गया आरोपी सरायछोला जिला मुरैना में 300 ग्राम स्मैक के साथ वर्ष 2021 में पकड़ा जा चुका है।

जप्त मशरूका:- 370 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 40 लाख रूपये।

सराहनीय भूमिका :- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी काईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी इन्दरगंज निरी0 मिर्जा आसिफ वेग, काईम ब्रांच की टीम उप निरीक्षक नरेन्द्र सिसोदिया, सउनि राजीव सोलंकी, प्र०आर० रामबाबू आरक्षक रामवीर सिंह, गौरव आर्य, अरुण पवैया, देवबृत सिंह तोमर तथा थाना इन्दरगंज की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!