शिवपुरी : पुलिस थाना पिछोर ने शराब पीकर ट्रक चलाने वाले ट्रक चालक पर की चालानी कार्यवाही।
शिवपुरी- पुलिस थाना पिछोर के SI बी एल दोहरे ने रात्रि गश्त के दौरान देखा कि ट्रक क्रमांक UP77AM4708 के चालक को खतरनाक ढंग से पिछोर कस्बा में रोड पर ट्रक चलाते पाया तो उन्होंने ट्रक का पीछा करते हुए उसे समझाइस देने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका बड़ी मुश्किल से ट्रक को रोककर चेक किया तो पता चला कि ट्रक का चालक राजा बाबू निवासी कानपुर शराब पीकर मदहोश होकर ट्रक चला रहा था जिसका तत्काल मेडिकल कराया और 185, 184 ,132 /177 MV एक्ट में चालान किया मान्यनीय न्यायालय ने आरोपी चालक राजा बाबू पर ₹12000 का अर्थदंड किया । यदि इस ट्रक का चालान ने किया था तो निश्चित ही यह कोई अपराधिक घटना घटित करता।