उपायुक्त श्री चौहान के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 8 कर्मचारी, वेतन काटने के निर्देश
ग्वालियर दिनांक 01 फरवरी 2022ः- ग्वाालियर शहर को साफ व स्वचछ रखने एवं स्वच्छता में निरंतरता लाने के उददेश्य से निरंतर अधिकारियों द्वारा मॉनीटरिंग कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। इसी के तहत आज मंगलवार को उपायुक्त स्वास्थ्य श्री सत्यपाल सिंह चौहान द्वारा वार्ड क्र 50, 54 एवं 55 का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान वार्ड 50 में कर्मचरियों की उपस्थित ली तथा उपस्थिति पूर्ण मिली। इसके साथ ही वार्ड 54 में श्री प्रमोद पुत्र अशोक, श्री अमित पुत्र अशोक, श्री मधुर पुत्र जगदीश एवं वार्ड वार्ड 55 में श्री आकाश पुत्र महेंद्र, श्री आनंद पुत्र नारायण, श्रीमती रेखा पत्नी राजेन्द्र, श्री धर्मेन्द्र पुत्र मनीराम, श्री रामू पुत्र मुरारी अनुपस्थित पाए गए। इस प्रकार दोनो वार्डो में कुल 127 सफाई मित्रो में से 08 सफाई मित्र अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
साथ ही उपायुक्त श्री चौहान द्वारा महाराज बाड़ा सहित शासकीय प्रेस के पास के मूत्रालयों एवं शौचालय का निरीक्षण कर साफ सफाई कराने के साथ गमले रखवाने के निर्देश दिए गए है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म पमनानी भी उपस्थित रहे।