निगम भूमि पर कचरा डाल रहे दो ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त , लगाया 5-5 हजार का जुर्माना
ग्वालियर। वार्ड 18 के अंतर्गत महाराजपुरा के पास रामनगर क्षेत्र में दो निजी ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा कचरा डंप किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर नगर निगम के मदाखलत अमले ने मौके पर पहुंचकर दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर लिया तथा दोनों पर 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
मदाखलत अधिकारी ग्वालियर पूर्व श्री शैलेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 18 के अंतर्गत दो निजी ट्रैक्टर से कुछ लोगों द्वारा रामनगर के मैदान में कचरा डंप किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मदाखलत अमला एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।





Users Today : 14
Users Yesterday : 27