Table of Contents
Toggleसुगम यातायात के लिए नगर निगम एवं यातायात पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
ग्वालियर दिनांक 04 फरवरी 2022ः- नगर निगम ग्वालियर द्वारा सुगम यातायात के लिए फूलबाग क्षेत्र में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया, रोड पर खडी गाडियां उठाई गई और सडक पर यातायात सुगम कराया गया। अभियान के दौरान अपर आयुक्त श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, यातायात डीएसपी श्री अनुभव चौकसे, नोडल अधिकारी मदाखलत श्री केशव सिंह चौहान, मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी श्रीकृष्ण शर्मा सहित अन्य अमला मौजूद रहा।
नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा यातायात पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर शिन्दे की छावनी से डीडी मॉल तक एवं फूलबाग चौराहे से जीडीए तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर रोड पर खडी गाडियां उठवाई और अन्य अतिक्रमण हटाया गया।