एक लाख से अधिक के बकाया जलकर उपभोक्ताओं के यहां की जाएगी कुर्की की कार्यवाही
ग्वालियर – एक लाख से अधिक के बकाया जलकर के उपभोक्ताओं पर कुर्की की कार्यवाही की तैयारी नगर निगम ग्वालियर द्वारा कर ली गई है। इसके लिए बकायेदार उपभोक्ताओं को नोटिस पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं।
सहायक यंत्री श्री केसी अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देशानुसर अपर आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि एक लाख से ऊपर धनराशि बकाया जलकर उपभोक्ताओं को 175 धारा के अंतर्गत कुर्की कार्रवाई हेतु प्रस्ताव संपत्तिकर टीसी एवं उपयंत्री जल प्रदाय के साथ स्थल निरीक्षण उपरांत संपत्ति का पूर्ण विवरण सहित प्रस्तुत करें, जिससे कुर्की की कार्रवाई की जाए। निर्देश के क्रम में सभी संबंधित उपयंत्रियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। समस्त उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि संपत्ति कुर्की से बचने के लिए शीघ्र बकाया जमा करें। वार्ड 35, 38, 42, 65 में 150 से अधिक अवैध से वैध नल कनेक्शन स्वीकृत किए गए तथा दो लाख 50 हजार से अधिक जलकर जमा कराया गया। सभी बकायदार उपभोक्ता 10 फरवरी तक जिलकर जमा कर पेनल्टी से बचें।