Table of Contents
Toggleग्वालियर क्राईम : टोल प्लाजा पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए 05 शातिर बदमाशों को हथियार सहित गिरफ्तार।
ग्वालियर | 07.02.2022। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे को दिनांक 06.02.2022 को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि मोहनपुर पुल टोल प्लाजा के पास कुछ बदमाश हथियार बंद होकर किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
थाना मुरार व क्राईम की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो वहां सफेद रंग की बुलेरो में 04 बदमाश आपस में बैठकर बात कर रहे थे, पास में एक बिना नंबर की मोटरसाईकिल भी रखी थी जिस पर पर 01 बदमाश बैठा हुआ था वह भी गाडी में बैठे उन चारों लोगों से बात कर रहा था।
पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख वहां उपस्थित बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर धरदबोचा गया। पकडे गये बदमाशों के कब्जे से हथियार तथा 01 मोटरसाईकिल व 01 बुलेरो गाडी जप्त की गई। पकड़े गये बदमाशों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त सभी बदमाश मोहनपुर टोल प्लाजा पर डकैती डालने वाले थे। पकड़े गये बदमाशों के पूर्व रिकॉर्ड के संबंध में पता किया जाकर अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये बदमाशों के विरूद्ध थाना मुरार में धारा 399,400,402, भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।