थाना कैलारस पुलिस द्वारा किया गया लूट की वारदात का खुलासा महज घटना के 3 घंटे के अंदर
कैलारस पुलिस ने मय माल के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुरैना – दिनांक 07/02/2022 को फरियादी शैलेंद्र गॉड निवासी ग्राम आतरी कैलारस द्वारा अपने साथ नगरपालिका के सामने मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा फरियादी पर कट्टा तान कर मोबाइल व पर्स जिसमें ₹3000 व आधार कार्ड लूटकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जिसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया एसडीओपी जौरा श्री मानवेंद्र सिंह कुशवाहा के द्वारा तत्काल टीम गठित कर लूट का खुलासा करने के निर्देशानुसार कस्बा में तैनात सभी फिक्स पॉइंट पर लगे फोर्स को फरियादी द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश हेतू तुरंत घेराबंदी करने के आदेश दिए व थाना प्रभारी मय फोर्स के रवाना हुए जहां कड़ी घेराबंदी के बाद दोनों बदमाशों को धर दबोचा व फरियादी से लूटा गया माल मसरुका भी बरामद कर लिया।
रिपोर्टर मनीष स्वामी: सराहनीय योगदान उक्त आरोपियों को पकड़ने व माल मशरुका बरामद करने मे निरी. वेदेंद्र सिंह, उनि. वीरसिह जौनवार, उनि प्रीति जादौन,प्रआर.श्यामवीर सिह, प्र.आर रामसेवक आर.दीपेन्द्र व आर.शिवकुमार आर.विष्णु शर्मा, आर.वीरपाल आर.महेंद्र शर्मा,आर.ब्रज राज,आर. दिवारी लाल की सराहनीय भूमिका रही।