मुरैना क्राईम : 24 लाख रुपए के अवैध अंग्रेजी शराब सहित तीन तस्कर और दो वाहनों को पुलिस थाना रिठौरा कला ने किया गिरफ्तार।
मुरैना – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष बागरी द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रायसिंह नरवरिया के निर्देशन में तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय श्रीमती दीपाली चंदेरिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक 10. 02. 2022 को 252 तथा 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को तीन आरोपियों के कब्जे से पकड़ा।
प्रथम कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर नूराबाद टेकरी से मालनपुर रोड पर ग्राम पडावली-मितावली चौराहे पर एक सफेद रंग की एक हुंडई क्रेटा कार से एक आरोपी के कब्जे से 13 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। द्वितीय कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर से हाईवे बाईपास पर शनिचरा गेट के सामने चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी से दो आरोपियों के कब्जे से 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई अब तो दोनों कार्यवाही में पकड़े गए लोगों पर प्रथक प्रथक आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पकड़े गए वाहन व शराब की कुल कीमत 24 लाख रुपए होगी।