शिवपुरी क्राईम : 7 वर्ष पुराने दो प्रकरण में वांटेड स्थाई वारंटी गिरफ्तार।

Spread the love

पुलिस थाना पिछोर को मिली बहुत बड़ी सफलता मारपीट के 7 वर्ष पुराने दो प्रकरण में वांटेड स्थाई गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जिसके दो स्थाई गिरफ्तारी वारंट वर्ष 2018 से लंबित थे।

शिवपुरी – पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल के निर्देशन टीआई पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में लगातार स्थाई व गिरफ्तारी वारंट तामील का अभियान चला जा रहा है इसी तारतम्य मुखबिर की सूचना पर ग्राम ककरौठा पिछोर से 7 वर्ष पुराने मारपीट के प्रकरण में स्थाई गिरफ्तारी वारंटी अरविंद यादव उर्फ विनोद यादव निवासी ग्राम ककरोठा थाना पिछोर जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया । अरविंद उर्फ विनोद यादव 7 वर्ष पुराने मारपीट के मामले में दो स्थाई गिरफ्तारी वारंट में वर्ष 2018 से वांटेड था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!