शिवपुरी क्राईम : 12 मोटरसाईकिल सहित लोन का झांसा देकर धोखाधडी करने वाले आरोपी गिरफ्तार।

Spread the love

Table of Contents

शिवपुरी। दिनाकं 03.02.2022 को फरियादी निवासी ग्राम गोपालपुर ने थाना गोपालपुर पर आकर रिपोर्ट किया कि मेरे ही गांव के एक व्यक्ति द्वारा मुझे 1 लाख रुपये का मुख्यमंत्री योजना के तहत लोन मंजूर कराने का झांसा देकर धोखाधडी कर धोके से मेरे कागज एवं बैंक पासवुक लेकर प्राइवेट फआयनेंस कंपनी से पर्शनल लोन की जगह बेईमानी पूर्वक मोटरसाईकिल फायनेंस कराली एवं मोटर सायकल भी नहीं दी एवं आवेदक के मोटर सायकल लोन की किस्त भी जमा करता रहा व कुछ महीनों वाद फायनेंस कंपनी के कर्मचारी किस्त लेने मेरे घर आये तव मुझे पता चला कि मेरे नाम से मोटर सायकल फायनेंस कराई गई है रिपोर्ट पर से थाना गोपालपुर मे अपराध क्रं 05/2022 धारा 420 ताहि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया था।


आरोपी वक्त घटना दिनाकं से ही फरार चल रहा था, आरोपी काफी चालाक है एवं पूर्व मे भी मोटरसाईकिल एजेंसियो पर काम कर चुका है, आरोपी के विरूद्ध लगातार शिकायते प्राप्त हो रही थी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा उक्त प्रकरण मे आरोपियों की गिरफ्तार हेतु आवशयक निर्देश दिये गये । अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी गोपालपुर के नेतृत्व मे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये गये, दौराने विवेचना आरोपी ने पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिये माननीय न्यायालय शिवपुरी मे समर्पण कर दिया था।

जिसे माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया गया । आरोपी से फरियादी के साथ लोन मंजूर कराने का झाँसा देकर एवं धोखाधडी कर उसकी मोटरसाईकिल हडपने के संबन्ध मे पूछताछ की गयी तो आरोपी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने लगा । आरोपी से बारीकी से पूछताछ की गयी तो आरोपी के बताये अनुसार आरोपी के घर ग्राम गोपालपुर से प्रकरण की मोटरसाईकिल क्रं एमपी 33 एमबाई 7875 की कीमती 80000 रू की विधिवत् जप्त की गयी एवं आरोपी अपने घर के अंदर 11 मोटरसाईकिले अवैध रूप से रखे पाया जाने एवं मोटरसाईकिलो के दस्तावेज नही होने पर चोरी का संदेह होने पर एवं आरोपी व्दारा मोटरसाईकिलो के बैध दस्तावेज पेश नही करने पर आरोपी के कब्जे से कुल 11 मोटर साईकिलें हीरो कम्पनी की कीमती करीबन 8,80000 रू की बरामद की जाकर आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा क्रं 01/2022 धारा 41,1(4),102 जाफौ. 379 ताहि. का कायम गया मोटरसाईकिले का विवरण निम्न प्रकार है।

क्रं 1. इंजन नम्बर – HA11EVM4G024992. चैचिस नम्बर – MBLHAW117M4G02504, (2) इंजन नम्बर – HA11EDMHJ12801 चैचिस नम्बर – MBLHAW126MHJ27278, (3) इंजन नम्बर – HA11ESMGG12094 चैचिस नम्बर – MBLHAW149MGG09494 (4) इंजन नम्बर – HA11EDMHK13772 चैचिस नम्बर – MBLHAW120MHK27375, (5) इंजन नम्बर – HA11EVM5F56795 चैचिस नम्बर – MBLHAW115M5F07126, (6) इंजन नम्बर -HA11EVM4H11070 चैचिस नम्बर – MBLHAW115M4H11009, (7) इंजन नम्बर – HA11EDMHH51119 चैचिस नम्बर – MBLHAW128MHH23625, (8) इंजन नम्बर – HA11EDMHG01588 चैचिस नम्बर – MBLHAW129MHG02618 (9) इंजन नम्बर – HA11EVM5F61757 चैचिस नम्बर – MBLHAW114M5F12222 (10) इंजन नम्बर – HA11EDM5F07297चैचिस नम्बर – MBLHAW123M5F40411(11) इंजन नम्बर – HA11EYM5F59765चैचिस नम्बर – MBLHAW121M5F10341

आरोपी को आज पुनः माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है, आरोपी से अन्य अपराधो मे भी संलिप्तता पायी जा सकती है।

उक्त कार्यवाही मे उनि आर एस धाकड थाना प्रभारी गोपालपुर, सउनि राधाकृष्ण बंजारा प्रआर. 167 अशोक सिंह जादौन आऱ। 610 पवन धाकड, आऱ. 274 धर्मैन्द्र शर्मा, आर. 826 प्रशांत गुर्जर, आर. 1006 रंजीत यादव आर.843 हरिओम गुप्ता, आर. 586 अभिमन्यु सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!