ग्वालियर : पुलवामा हमले में शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि।
ग्वालियर 14 फरवरी 2022/ पुलवामा हमले में शहीद वीर सपूतों को सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) केन्द्र ग्वालियर में नम आँखों से याद करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई एवं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति तथा शहीदों के परिवारों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की गई।
14 फरवरी 2019 को जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ के जवानों पर पुलवामा श्रीनगर में आतंकवादियों द्वारा कायरतापूर्ण हमला किया गया। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 वीर जवान शहीद हो गए थे। इस असहनीय घटना से पूरा देश अचंभित और शोकग्रस्त हो गया। आज 14 फरवरी 2022 को शहीदों की तीसरी पुण्यतिथि पर संयुक्त रूप से सीटीसी एवं ग्रुप केन्द्र ग्वालियर के अधिकारी श्री पी के पाण्डेय, महानिरीक्षक, प्राचार्य सीटीसी श्री पी सी श्रीवास्तव, उप महानिरीक्षक ग्रुप केन्द्र ग्वालियर सहित सभी अधिकारियों, अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई।