पुलिस थाना कैलारस के व्दारा 02 आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 10 मोटसाइकिल जप्त की गयी।
मुरैना/14.02.22 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सुजर्मा से दो चोरी की मोटरसाइकिल लेकर कैलारस तरफ आ रहे है। मुखबिर सूचना पर सबलगढ़ रोड गढीपुरा तिराहे पर चैकिंग लगाई गई एवं गढ़ीपुरा तिराहा पर दो आरोपियों से प्रकरण में दो मोटर सायकल जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों आरोपियों के द्वारा अलग-2 स्थानों से 10 मोटरसाइकिले कीमती 7,00,000/- (सात लाख रुपये)जप्त की गयीं।