शिवपुरी क्राईम : अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार कर, 55 लीटर देशी शराब सहित कार की जप्त।
शिवपुरी / पुलिस थाना पिछोर को दिनांक 13/2/22 की रात मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की एक कार एमपी 33 सीए 0435 से अवैध शराब लेकर विक्रय करने नया चौराहा से गूगरी जाने वाली है । पुलिस थाना पिछोर की टीम ने पडरा तिराहा गूगरी रोड पर चेकिंग लगाई। चेकिंग के दौरान कार रेनॉल्ट ट्राइबर 7 सीटर नंबर एमपी 33 सीए 0 435 को रोककर चेक किया गया तो उसमें 3 कैन में 55 लीटर देसी शराब हाथ भट्टी की मिली। आरोपी चालक सतीश झा निवासी करार खेड़ा से शराब रखने व परिवहन करने का लाइसेंस चाहा तो नहीं होना पाया गया उक्त शराब व कार थाना पिछोर के अपराध क्रमांक71/22 धारा 34(2 )आबकारी एक्ट में जब्त की व आरोपी सतीश झा निवासी ग्राम करार खेड़ा थाना पिछोर को गिरफ्तार किया ।
जब्त शराब की कीमत 5500 रुपए व कार की कीमत 10,00,000 रुपये है।
पुलिस थाना पिछोर टीम में उपनिरीक्षक बी एल दोहरे ,हुकुम सिंह मीणा , नितिन भार्गव , जूली तोमर सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान , प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, आरक्षक हीरा मौर्य,कमल मांझी ,मांगीलाल गुर्जर ,ब्रजेश राणा ,रामनाथ व बचान सिंह तोमर शामिल रहे।