ग्वालियर निगमायुक्त श्री कन्याल : स्वच्छता में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं।
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छता की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वच्छता सबसे अधिक प्राथमिकता वाला कार्य है । इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं स्वयं निरंतर फील्ड में रहूंगा तथा यह उम्मीद करूंगा कि मेरे सभी अधिकारी भी फील्ड में रहे्ं।
निगम आयुक्त श्री कन्याल ने समीक्षा के दौरान कहा कि सभी डिपो प्रभारी एवं वार्ड मॉनिटर व स्वास्थ्य अधिकारी व सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों के ड्राइवर एवं हेल्पर को स्पष्ट समझाइस दें कि वह प्रत्येक घर घर जाकर लोगों से गिरा बाद सूखा कचरा अलग अलग देने की मांग करें और गाड़ी निर्धारित समय पर हर घर में रुके।
इसके साथ ही शहर के सभी सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों में आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण हों यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। वही सभी क्षेत्रों में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई निरंतर की जाए और इसकी जानकारी संबंधित को अनिवार्य रूप से दी जाए।