थाना गोपालपुर पुलिस द्वारा मुस्कान अभियान के तहत 1 साल का बच्चा उसकी मां को सुपुर्द किया गया।
शिवपुरी। ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना गोपालपुर मे मनीषा गोस्वामी ने अपने पिता रघुवीर गोस्वामी के साथ आकर आवेदन दिया था कि उसके पति संजय गोस्वामी निवासी कैमरा थाना टेट्रा जिला मुरैना ने आज से चार-पांच दिन पहले उसका 1 साल का बच्चा जिसका नाम कौशल गोस्वामी है उसको अपनी मां से लेकर अपने घर पर रख लिया था मनीषा को नहीं दिया था जिसकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आवेदिका का बच्चा कौशल गोस्वामी को आज दिनांक 17. 2. 2022 को आवेदिका मनीषा गोस्वामी को कैमरा थाना टेट्रा जिला मुरैना से मंगवा कर उसकी मां मनीषा को सुपुर्द किया गया।