थाना डबरा शहर पुलिस ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने वाले 02 बदमाशों को किया गिरफ्तार ग्वालियर।
ग्वालियर । 17.02.2022 दिनांक 21.01.2022 को थाना डबरा क्षेत्र स्थित सरला वेयर हाउस वाले कच्चे रास्ते में एक व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों द्वारा पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी । जिस पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी , भापुसे द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये। अति . पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर को उक्त घटना में संलिप्त आरोपियों की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया ।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी डबरा श्री विवेक कुमार शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुये थाना प्रभारी डबरा शहर विनायक शुक्ला को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना डबरा शहर के अपराध क्रंमाक- 56 / 22 धारा 302 , 34 भादवि , 3 ( 2 ) एससी , एसटी एक्ट के प्रकरण में फरार बदमाशों को अस्पताल के पास मोटरसाइकिल पर देखा गया है ।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी डबरा शहर ने अपनी टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर घटना में संलिप्त दो बदमाशों को धरदबोचा । पकडे गये बदमाशों से पूछताछ करने पर उन्होने दिनांक 21.01.2022 को सरला वेयर हाउस वाले कच्चे रास्ते पर मृतक सूरज जाटव की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । उक्त घटना में लिप्त इनके एक अन्य साथी को थाना डबरा शहर पुलिस द्वारा पूर्व में दिनांक 24.01.22 को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया था ।