नई दिल्ली / ब्रिटेन में कोरोनावायरस के लिए वेरिएंट डेल्टाक्रोन (Deltra Cron) की पुष्टि हुई है। पहले तो इसे लैब त्रुटि का परिणाम बताया गया था। लेकिन हालिया रिपोर्ट में इसे वास्तविक बताया गया है। यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के ओमीक्रोन और डेल्टा वेरिएंट से बने इस हाइब्रिड स्ट्रेन के कुछ मामले सामने आए हैं। हालांकि यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि वह अभी इसके बारे में चिंतित नहीं है क्योंकि मामले कम है।
ओमीक्रोन और डेल्टा से बना है कोरोनावायरस का नया वेरिएंट डेल्टाक्रोन (Deltra Cron)
डेल्टाक्रोन (Deltra Cron) क्या है?
डेली मेल की एक रिपोर्ट में कहा गया है ऐसा माना जाता है कि वह एक ऐसे मरीज में विकसित हुआ है। जो एक ही समय में ओमीक्रोन और डेल्टा दोनों वैरीएंट से संक्रमित था। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह किसी दूसरे देश से आया या फिर ब्रिटेन से ही यह उत्पन्न हुआ था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की स्थिति सामान्य ही है।