शिवपुरी क्राईम : बामौरकलां पुलिस ने दो स्थाई वारंटी किया गिरफ्तार।

Spread the love

शिवपुरी क्राईम : बामौरकलां पुलिस ने दो स्थाई वारंटी किया गिरफ्तार।

शिवपुरी। दिनांक 18.02.2022 को थाना प्रभारी बामौरकलां पुनीत वाजपेई के नेतृत्‍व में कार्यवाही करते हुये। मुखबिर की सूचना पर से श्रीमान जे एम एफ सी महोदय न्यायालय कोलारस के प्रकरण क्र• 08/16 व अप0क्र0 523/15 के स्थाई बारंटी (1) तुलसीराम पुत्र विक्रम आदिवासी उम्र 25 साल निवासी झलकुई थाना बामौरकलां, (2) फूलसिंह पुत्र काशीराम आदिवासी उम्र 27 साल निवासी झलकुई थाना बामौरकलां को गिरफ्तार किया गया है।

उक्‍त कार्यवाही में थाना प्रभारी बामौरकलां पुनीत वाजपेई, प्रआर• 493 गजेन्‍द्र सिंह सोलंकी, आर• 895 राधेश्‍याम जादौन, आर• चालक 1029 मोहित शर्मा एवं थाना कोलारस के प्रआर• 214 मुकेश इंदोरिया, प्रआर• 475 नरेश दुबे की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!