थाना सिविल लाईन पुलिस ने अवैध खंडो से भरे ट्रैक्टर मय ट्राली को किया गया जप्त :-
मुरैना । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मुरैना श्री आशुतोष बागरी के व्दारा अवैध रेत व पत्थर खंडो के अवैध उत्तखन्न व परिवहन के विरूध्द विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके निर्देशन में श्रीमान सीएसपी महोदय श्री अतुल सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन्स विनय यादव को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसने पालन में आज दिनांक 18.02.2022 को माइंनिंग विभाग के साथ थाना सिविल लाईन टीम के व्दारा न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी के गेट से अवैध खंडो से भरे हुए ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर माइनिंग विभाग में कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया।
जप्त मसरूका- एक स्वराज ट्रैक्टर मय खंडो से भरी ट्राली किमती करीब 05 लाख रूपये।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन्स श्री विनय यादव , उनि इन्द्रदेव पाण्डेय , सउनि चालक राजेश कुशवाह , प्रआर . 179 अवनीश प्रआर .648 गजेन्द्र , आर .798 मुनेन्द्र , प्रआर .70 कमलाकृष्ण , आर .1179 प्रेमपाल यादव , आर . विजयपाल सिंह , आर .261 जितेन्द्र तोमर , आर . 118 सतेन्द्र , आर . 1254 कमलकिशोर की अहम भूमिका रही ।





Users Today : 138
Users Yesterday : 109