शिवपुरी पुलिस थाना पिछोर ने ट्रैक्टर को भाड़े पर लेकर वापस नहीं करने के अमानत में खयानत के अपराध के आरोपी को गिरफ्तार किया ।
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया , एसडीओपी पिछोर दीपक सिंह तोमर के निर्देशन टीआई पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के के नेतृत्व में अमानत में खयानत के आरोपी सुरेंद्र सिंह गुर्जर निवासी ग्राम रामपुर पड़ेबा थाना सुभाष पुरा शिवपुरी को शिवपुरी से गिरफ्तार किया।
फरियादी रामेश्वर दयाल शर्मा निवासी संकट मोचन कॉलोनी पिछोर पुलिस थाना पिछोर में रिपोर्ट की थी कि उसके ट्रैक्टर महिंद्रा डी आई नंबर MP33AC 7918 को सुरेंद्र गुर्जर पुत्र हुकुम सिंह गुर्जर निवासी बरखेड़ा शेरगढ़ मायापुर ,रामबरन पुत्र रघुवीर सिंह गुर्जर, सुरेंद्र पुत्र रघुवीर सिंह गुर्जर, व रघुवीर सिंह गुर्जर निवासी रामपुर मडेबा थाना सुभाष पुरा हाल करौंदी कॉलोनी शिवपुरी ट्रैक्टर को ₹700 प्रतिदिन के भाड़े पर दिनांक 15 /9/ 21 को लेकर गए जब वह दिनांक 5/11/ 21 को भाड़ा व ट्रैक्टर वापस लेने लेने गया तो गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया व ट्रैक्टर वापस नहीं किया।
फरियादी की रिपोर्ट पर दिनांक 27 /11/ 21 को अपराध क्रमांक 697/ 21 धारा 406 ,506, 294, 34 आईपीसी पंजीबद्ध किया व आरोपी गण की तलाश जारी थी ।आरोपी को गिरफ्तार कर 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया जाकर फरियादी के ट्रैक्टर की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं कि शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस थाना पिछोर टीम में उपनिरीक्षक जूली तोमर,हुकुम सिंह मीणा, बी एल दोहरे , सहायक उपनिरीक्षक अमरलाल बंजारा, शैलेंद्र सिंह चौहान, जहान सिंह , रामप्रकाश रामप्रकाश शाक्य ,प्रधान आरक्षक दीपक सिंह चौहान व आरक्षक बचान सिंह तोमर व मांगीलाल गुर्जर शामिल रहे ।