ग्वालियर क्राईम : दो तस्करों के पास से 15 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 1 लाख 24 हजार का किया बरामद।

Spread the love

Table of Contents

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ग्वालियर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

ग्वालियर पुलिस ने दो तस्करों के पास से 15 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 1 लाख 24 हजार का किया बरामद।

 

ग्वालियर। दिनांक 19.02.2022 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में जीरो टोलरेंस नीति के तहत अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 18.02.2022 को रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना पड़ाव क्षेत्र स्थित लोको माता मंदिर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति बैग में गांजा लिये घूम रहा हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर को थाना पड़ाव की पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्करों को पकड़ने हेतु निर्देश किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक इन्दगरंज श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करनेे हेतु दिनांक 18.02.2022 की दरमियानी रात थाना प्रभारी पड़ाव विवेक अष्ठाना द्वारा आरपीएफ टीम से समन्वय करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया।

पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान लोको माता मंदिर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति बैग तथा सामान लिये बैठे दिखे, पुलिस टीम को देखकर उन्होने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा दोनों संदिग्घ को धरदबोचा, पूछताछ करने पर उन्होने अपने आप को दिल्ली का रहने वाला बताया। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उसके बैग से गांजे के पैकेट मिले, जिसमें गांजा भरा हुआ था, तौल करने पर गांजे का बजन लगभग 15 किलो 500 ग्राम कीमत लगभग 01 लाख 24 हजार रूपये का जप्त किया गया।

थाना पड़ाव पुलिस द्वारा पकड़े गये तस्करों को गिरफ्तार कर उसके पास से गांजा विधिवत जप्त किया गया। आरोपियों से गांजा लाने तथा बेचने के सबंध में पूछताछ की जा रही है। थाना पड़ाव में पकड़े गये आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 91/22 धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है। ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

 

जप्त मशरूका :- कुल 15 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 01 लाख 24 हजार रूपये का जप्त।

 

सराहनीय भूमिका :- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पड़ाव निरी0 विवेक अष्ठाना, उनि मुकेश शर्मा, प्र.आर.जयसिंह, प्रमोद शर्मा, आर. शिवकुमार, रविन्द्र कंसाना, शैलेश परमार, म.आर. कल्पना आर. चालक अवधेश गुर्जर आरपीएफ की टीम- उप निरी. रविन्द्र सिंह, प्र.आर. अनिल सिंह, दीपेन्द्र सिंह, शिवनंदन, आर. शकील, राजकुमार सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!