थाना भितरवार पुलिस ने 36 घंटे के अंदर कुल्हाडी से गला काटकर हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
ग्वालियर | दिनांक 19.02.2022 को थाना भितरवार में फरियादी ग्यासी निवासी ग्राम बागबई ने आकर बताया कि मेरा पुत्र हरमन बधेल सुबह बकरी चराने घर से बाहर निकला था । शाम को एक व्यक्ति द्वारा मुझे बताया गया कि मेरे पुत्र का जग्गू ( परिवर्तित नाम ) ने कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी है। जिस पर से उक्त आरोपी के खिलाफ थाना भितरवार में हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी भितरवार श्री अभिनव बारंगे के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए दिनांक 21.02.2022 को थाना प्रभारी भितरवार राजकुमारी परमार को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना भितरवार क्षेत्र में हरमन बघेल की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या करने वाले आरोपी को खरगाली की तरफ खेतों में देखा गया है।
उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी भितरवार मय थाना बल की टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी तो वहाँ खडें एक व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया , जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया । पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने दिनांक 19.02 . 2022 को हरबन बघेल की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या करना स्वीकार किया । उक्त आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी को जप्त कर लिया गया है।
सराहनीय भूमिका :- उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी भितरवार निरी 0 श्रीमती राजकुमारी परमार , उनि . दिलीप समाधिया , शुभम शर्मा , जी पी रायपुरिया , रवि भिलाला , सउनि . नारायण सिंह , रघुवीर सिंह नरवरिया , रामप्रकाश शर्मा प्रआर ० अजमेर सिंह रावत , आर ० अनिल शर्मा , आकाश शर्मा , दिनेश यादव , भूपेन्द्र श्रीवास्तव , उपेन्द्र रावत , राजेन्द्र रावत , मलखान सिंह , अजब सिंह जितेन्द्र साहू की सराहनीय भूमिका रही।