जनसमस्या निवारण शिविर कृष्णा नगर में 27 फरवरी को
ग्वालियर24 फरवरी 2022@ आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिये प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन 27 फरवरी को कृष्णानगर पहाडी मोतीझील वार्ड क्रमांक 5 में आयोजित किया जा रहा है। उक्त शिविर में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर स्वयं उपस्थित रहकर आमजनों की समस्याओं को सुनेगें और उनकी समस्याओं का निराकरण करायेगें।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कहा कि शिविर में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, विधुत विभाग, पुलिस विभाग तथा नगर निगम के अधिकारी उपस्थित होकर अपने अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें। शिविर में आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड बनाने वाले अधिकारी भी उपस्थित रहें यह भी सुनिश्चित किया जाए।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने क्षेत्रवासियों से भी आग्रह किया है कि शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से अवगत करायें ताकि उनका निराकरण मौके पर ही किया जा सके।