भिंड। थाना असवार डकैत गिरोह की अफवाह फैलाकर ग्रामीणो को भयभीत करने वाले आरोपी को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार। कई दिनो से जिला भिण्ड मे डकैत गिरोह होने के सम्बन्ध में सूचनाए प्राप्त हो रही थी। उक्त सूचनाओ को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियो द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में बदमाशों की सर्चिंग कर मुखबिर तन्त्र विकसित किया जा रहा था। पूर्व में भिण्ड पुलिस द्वारा प्रेस वार्ता लेकर अफवाहो से बचने एवं अफवाहे ना फैलाने हेतु अपील की गयी थी । दिनांक 19.02.22 को थाना असवार क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीणों से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम जैतपुरा मे बदमाश गिरोह द्वारा फायर किये जा रहे हैै।
जिस पर से थाना असवार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुॅचकर घेराबन्दी कर सर्चिंग की गयी तो एक व्यक्ति सरसो के खेत से निकलता हुआ दिखायी दिया। जिसके सदिग्ध प्रतीत होने से तलाशी ली गयी तो उसके जेब से कारतूस 315 बोर का मिला व हाथों में गन पाउंडर की गन्ध आ रही थी। तब पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी की निशादेही पर सरसो के खेत से एक 315 बोर का कट्टा व 2 जिन्दा राउण्ड बरामद किये गये तथा आरोपी से और अधिक पूछताछ करने पर बताया गया कि उसके द्वारा ही खेत में फायर कर ग्रामीणों में भय बनाने के आशय से बदमाशों की गैंग सकिय होने की अफवाह फलायी गयी थी।थाना असवार पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
जप्त मशरुका का विवरण :- 01. एक कट्टा 315 बोर व 2 जिन्दा राउण्ड 315 बोर 02. एक मोटर सायकिल डिसकवर गाडी न ० एमपी 30 एमजी -9443 गिरफ्तार आरोपी का विवरण सत्यनारायण पुत्र बाला प्रसाद दीक्षित उम्र 42 साल नि ० कैथा थाना रावतपुरा जिला भिण्ड।