शिवपुरी। पुलिस महा निरीक्षक ग्वालियर श्री अनिल शर्मा द्वारा मादक पदार्थों को निषेध करने के संबंध में निर्देश दिए गए है उक्त निर्देशों के तहत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन मे ,अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुये थाना कोलारस ने सूचना पर एक ट्रक मे अवैध रुप से 9 क्विंटल डोडा चूरा जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।
आज दिनांक 25.02.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक एच.आर. 57 ए. 2063 जावरा (रतलाम) से अवैध मादक पदार्थ डोंडा चूरा भरकर हरियाणा की तरफ जा रहा है सूचना की तस्दीक करने पर पडोरा के पास हाईवे पर उक्त नंबर का ट्रक खङा मिला जिसमे 45 बोरी 20-20 किलो की कुल 09 क्विंटल अवैध डोडा चूरा एवं 330 मक्का की बोरियां भरी मिली उक्त ट्रक के चालक निवासी प्रतापनगर थाना एलनावाद जिला सिरसा हरियाणा से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि खंडवा से मक्का भरकर चला था।
फिर जावरा मे आकर अपने ट्रक के असली नंबर एच.आर. 57 ए 9752 की जगह दूसरी नंबर प्लेट एच.आर. 57 ए 2063 की लगाकर ट्रक मे अवैध 45 बोरियां डोडा चूरा की भरकर चला था ट्रक की फायनेंस की किस्ते उधार होने के कारण नंबर प्लेट बदली थी । आरोपी का क्रत्य अपराध धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत पाया जाने से उक्त 14 चक्का ट्रक क्रमांक एच.आर. 57 ए 2063 कीमती करीब 30 लाख रूपये मय उसमे भरे 45 बोरी अवैध डोडा चूरा कुल 09 क्विंटल कीमती करीबन 54 लाख रूपये की एवं ट्रक मे भरी 330 बोरी मक्का कीमती करीबन 04 लाख रूपये कुल 88 लाख रूपये का मशरूका जप्त कर कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया , उनि. रूपेश शर्मा , उनि. रामचंद्र शर्मा, का.वा. सउनि. शत्रुघ्न सिंह भदौरिया, का.वा.प्र.आर. दिलीप सिंह, का.वा.प्र.आर. भूपेन्द्र तोमर, आर. 874 प्रभजोत सिंह, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत , आर. 565 गजराज सिंह , आर. चालक 926 बलराम मोगिया की विशेष भूमिका रही।