मुजफ्फरनगर : बसपा नेता शाहनवाज की फैक्ट्ररी में करोड़ों की कर चोरी पकड़ी गई

Spread the love

हवाला किंग रविन्द्र मित्तल के एक और सहयोगी बसपा नेता शाहनवाज की फैक्ट्ररी में करोड़ों की कर चोरी पकड़ी गई।

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर स्थित एमएसक्यू आयरन स्टील प्राइवेट लि. पर राज्य जीएसटी टीम ने सर्वे किया। तीन घंटे जांच के दौरान प्लांट में कई अनियमितताएं मिली। प्लांट में मिला करीब 25 लाख रुपये का कच्चा माल टीम ने जीएसटी चोरी में जब्त कर सील कर दिया। जांच के दौरान क्रय-विक्रय की कई फर्म संदिग्ध मिलीं। बहीखातों और बिलों की जांच के बाद ये फर्म भी रडार पर आ गई हैं

यह है मामला :-

लखनऊ मुख्यालय को वित्त मंत्रालय से मिले निर्देश के बाद सहारनपुर के एसआईबी के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-टू रामबाबू गौड़ के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने इंगट बनाने की फैक्टरी एमएसक्यू स्टील पर छापा मारा। जीएसटी(GST) चोरी की जांच को फैक्टरी के रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया। जांच के दौरान फैक्टरी में बड़े स्तर पर कर चोरी सामने आई है।

हवाला किंग रविन्द्र मित्तल के मामलों की जाँच में

एमएसक्यू स्टील के तार जुड़े पाये जाने के बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

जिला पंचायत सदस्य एवं बसपा नेता :-

शाहनवाज की मुजफ्फरनगर में जौली रोड पर एमएसक्यू स्टील के नाम से फैक्टरी है। यह फैक्टरी स्पांज एवं स्क्रैप खरीदकर उससे इंगट बनाती है। जांच में अधिकारियों को बड़े स्तर पर कर चोरी मिली है। टीम में मुजफ्फरनगर के अधिकारियों में ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी शरद कुमार शुक्ला, डीसी एसआईबी एलएस शरण, एसी एसआईबी महेश पाठक, एसी सचल दल रवि पंवार, सीटीओ रामचंद्र, रेखा शर्मा, सहारनपुर के अधिकारियों में डीसी एसआईबी बृजेश कुमार, डीसी एसआईबी मनोज कुमार विश्वकर्मा, एसी एसआईबी अवधेश कुमार, सीटीओ पंकज कुमार, मनमोहन आदि मौजूद रहे। डीसी एसआईबी एलएस शरण ने बताया कि प्रथम दृष्टया बड़े पैमाने पर कर चोरी सामने आई है। पूरी जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कुल कितनी कर चोरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!