ग्वालियर : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव आज ग्वालियर आयेंगे।
ग्वालियर 04 मार्च 2022/ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर आज ग्वालियर आयेंगे। ग्वालियर के चीनौर में शासकीय महाविद्यालय के नवीन भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव 5 मार्च को प्रात: ग्वालियर आयेंगे। प्रात: 11 बजे चीनौर में शासकीय महाविद्यालय के नवीन भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में नवीन निर्माण कार्यों के भूमिपूजन समारोह में शामिल होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री शाम 7.50 बजे ग्वालियर से उज्जैन के लिये रेलमार्ग द्वारा प्रस्थान करेंगे।