पुलिस थाना पिछोर ने पत्नी के साथ घरेलू हिंसा करने वाले पति को गिरफ्तारी वारंट में गिरफ्तार किया।
शिवपुरी। दिनांक 6-3-22/ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया , एसडीओपी पिछोर दीपक सिंह तोमर के निर्देशन में व टीआई गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में लगातार स्थाई व गिरफ्तारी वारंट तामील का अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य मुखबिर की सूचना पर कोर्ट रोड पिछोर से गिरफ्तारी वारंटी महेंद्र बैश पुत्र मोहन बैस उम्र 25 वर्ष निवासी शक्तिनगर सिकंदर कंपू 13 बटालियन के पास लश्कर थाना माधवगंज ग्वालियर को गिरफ्तार किया। जिसका माननीय न्यायालय पिछोर द्वारा धारा 31 घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 में जारी किया गया था। फरियादिया आरती राठौर निवासी पिछोर ने पति महेंद्र ,ससुर मोहन, सास पदमा व देवर शरद निवासी सिकंदर कम्पू लश्कर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया था।
पुलिस थाना पिछोर टीम में सहायक उप निरीक्षक जहान सिंह,शैलेंद्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक घनश्याम सिंह परमार, हिमांशु चतुर्वेदी ,प्रदीप कौरव ,रूपेंद्र यादव व बचान तोमर की मुख्य भूमिका रही ।