ग्वालियर : नगर निगम के स्वास्थ्य अमले ने पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाकर पॉलिथीन जप्त कर वसूला जुर्माना।
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर के स्वास्थ्य अमले द्वारा तीनों विधानसभा क्षेत्र में अमानक पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाकर विभिन्न बाजारों में छापामार कार्रवाई कर पॉलिथीन जप्त कर तथा बड़ी संख्या में जुर्माना वसूल किया गया।
नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा तीनों विधानसभा क्षेत्र में अभियान चलाकर पॉलिथीन के खिलाफ कार्यवाही की गई ।
जिसमें ग्वालियर हजीरा क्षेत्र मे स्वास्थ्य अधिकारी श्री श्रीकृष्ण शर्मा द्वारा अभियान चलाकर हजीरा क्षेत्र में पॉलिथीन के खिलाफ कार्रवाई की जिसमें तानसेन रोड पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न दुकानों एवं ठेलों पर पॉलिथीन जप्त की तथा 1950 रुपए से अधिक का जुर्माना दुकानदारों से वसूल किया। कार्रवाई के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री पवन कुमार धवन श्री शरण कुमार स्वच्छता निरीक्षक श्री विक्रम सिंह तोमर एवं संबंधित डब्ल्यूएचओ श्री रवि करोसिया एवं श्री मुकेश चौधरी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 12 में वार्ड क्रमांक 45 व 56 में पॉलिथीन जप्त अभियान चलाया गया एवं ₹600 जुर्माना की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान डब्ल्यूएचओ श्री जागेश पाथरे वार्ड 45, एवं डब्ल्यूएचओ श्री मुकेश सुनपत वार्ड 56।
इसके साथ ही सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर चौहान के निर्देशन में मयूर मार्केट थाटीपुर में अमानक पॉलिथीन जब्ती की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में 5 किलो पॉलिथीन जप्त की एवं ₹800 का जुर्माना किया गया कार्रवाई के दौरान एसआई श्री राजू भारती डब्ल्यूएचओ वार्ड 21 22 23 उपस्थित रहे।