GST चोरी का मामला : 85 करोड़ के फर्जी बिल लगा कर किया, 15 करोड़ की GST चोरी।
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के ठाणे में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) कमिश्नरेट ने टैक्स (Tax) चोरी के एक अनोखे मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक फुटवेयर एक्सपोर्टर ने 85 करोड़ रुपए के फर्जी बिल के जरिए बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम दे दिया। अब एक्सपोर्टर को 15.26 करोड़ रुपए की GST चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
वित्त मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक व्यापारी के बारे में दिल्ली के कस्टम विभाग ने इनपुट शेयर किया था। सूचना मिलने के बाद मुंबई के बोरीवली में स्थित M/s कौर्वेट ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड (M/s. Corvette Tradelink Pvt. Ltd) के खिलाफ जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि कंपनी ने कई फर्जी बिल के जरिए टैक्स (TAX) बचाने की कोशिश की। इसके तहत दिल्ली की ऐसी संस्थाओं के नाम पर बिल जारी करवाए गए, जो हकीकत में हैं ही नहीं।
कंपनी के डायरेक्टर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ CGST एक्ट 2017 के तहत मामला दर्ज कर उसे मुंबई के कोर्ट में पेश किया गया था। अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।