बृहद अभियान चलाकर हटाया अतिक्रमण एवं गंदगी फैलाने वालों से वसूला 1 लाख 50 हजार का जुर्माना।
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा ग्वालियर पूर्व क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 50 स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाए और गंदगी फैलाने वालों से लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, अपर आयुक्त श्री अत्येंद्र सिंह गुर्जर, नोडल अधिकारी मदाखलत श्री केशव सिंह चौहान, श्री सुरेश अहिरवार ,सहायक सिटी प्लानर श्री बृज किशोर त्यागी, श्री अमित गुप्ता ,श्री वीरेंद्र शाक्य, श्री राजीव पांडे, श्री अजय शर्मा, मदाखलत अधिकारी श्री शैलेंद्र चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं पुलिस बल व निगम अमला मौजूद रहा।
नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज निगम के अमले द्वारा गोले के मंदिर से धर्मवीर पेट्रोल पंप तक एवं पुनः वापस गोले के मंदिर तक अतिक्रमण हटाने एवं गंदगी के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसके तहत नागरिकों द्वारा अपने मकान एवं दुकान के बाहर बनाए गए चबूतरे ,टीन सेट, रैंप, काउंटर आदि सहित अन्य सामग्री हटाई गई तथा सभी नागरिकों को पुनः अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाकर यातायात को सुगम कराया गया।
वही सड़क पर भवन निर्माण सामग्री का कचरा इत्यादि फैलाने पर वह अतिक्रमण करने पर एवं अन्य प्रकार से गंदगी फैलाई जाने पर सभी लोगों पर जुर्माना किया गया जिसमें लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना किया गया।