शिवपुरी : मारपीट के प्रकरण में फरार चल रहे वारन्टी को पिछोर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
शिवपुरी। दिनांक 9/3/22। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया , एसडीओपी पिछोर दीपक सिंह तोमर के निर्देशन में व टीआई पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में लगातार स्थाई व गिरफ्तारी वारंट तामील का अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर ग्राम काली पहाड़ी भितरगंवा थाना पिछोर से मारपीट के प्रकरण में वांटेड गिरफ्तारी वारंटी कमल सिंह अहिरवार पुत्र मन्नूलाल निवासी ग्राम काली पहाड़ी भितरगवां थाना पिछोर जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया । वारंटी ने वर्ष 2020 में काली पहाड़ी भितरगंवा में फरियादी सुरेंद्र अहिरवार को अश्लील गालियां देकर मारपीट कर चोटें पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी थी । पुलिस थाना पिछोर टीम में सहायक उप निरीक्षक जहान सिंह ,शैलेंद्र सिंह चौहान , प्रधान आरक्षक प्रतिपाल सिंह चौहान की मुख्य भूमिका रही।