ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र का विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट 13 मार्च से टीमों के पंजीयन 11 मार्च तक कराए जा सकेंगे।
ग्वालियर 09 मार्च 2022/ युवाओं के मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक विकास के मकसद से उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह की पहल पर ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में 13 मार्च से उटीला में विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। टूर्नामेंट में भाग लेने की इच्छुक टीमें गाँधी रोड़ ग्वालियर स्थित राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह के स्थानीय निवास बंगला नंबर 17-ए के कार्यालय में अपना पंजीयन करा सकती हैं। पंजीयन के लिये आवेदन पत्र 11 मार्च तक स्वीकार किए जायेंगे।
इस सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह द्वारा 13 मार्च को दोपहर 12 बजे किया जायेगा। विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्वालियर नगर निगम के वार्ड 61 से 66 तथा छावनी क्षेत्र मुरार के वार्ड 1 से 7 तक की टीमें हिस्सा लेंगीं। साथ ही ग्राम पंचायत की टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले सकेंगीं।