पुलिस थाना पिछोर शिवपुरी ने अपहरण व दुष्कर्म के प्रकरण में 4 वर्ष से फरार 3000 रुपये का ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया।
शिवपुरी। दिनांक 11/3/22| पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया , एसडीओपी पिछोर दीपक सिंह तोमर के निर्देशन में व टीआई पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में लगातार फरारी, स्थाई व गिरफ्तारी वारंट तामील का अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर राजापुर तिराहा रक्सा झांसी उत्तर प्रदेश से अपहरण व दुष्कर्म के प्रकरण में 4 वर्ष से फरार आरोपी सुनील पुत्र कैलाश केवट निवासी ग्राम आठोंदना थाना रक्सा जिला झांसी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया । आरोपी सुनील केवट के विरुद्ध थाना पिछोर में अपराध क्रमांक 224 /19 धारा 363, 366, 376 आईपीसी 5 / 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध था जिसमें वह घटना दिनांक से ही फरार था।
आरोपी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था उसके साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी वारदात कर दिल्ली की तरफ भाग गया था। आरोपी की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा 3000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।आरोपी को मान्यनीय न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।
सराहनीय भूमिका :- पुलिस थाना पिछोर टीम के उप निरीक्षक नितिन भार्गव प्रधान,व आरक्षक हिमांशु चतुर्वेदी, घनश्याम सिंह परमार, आरक्षक रूपेंद्र यादव व बचान सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही ।