शिवपुरी पुलिस ने 70 ग्राम स्मैक कीमती 7 लाख के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में शिवपुरी जिले में नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ किल ड्रग्स अभियान चलाया गया है, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके तारतम्य में थाना देहात द्वारा कार्यवाही करते हुए 2 स्मैक तस्करों को 70 ग्राम स्मैक कीमत करीबन 7 लाख रुपए व एक मोटर सायकल के साथ दबोचा गया।
थाना प्रभारी देहात विकास यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो लोग एक मोटर सायकल पर गुना तरफ से स्मैक लेकर शिवपुरी मे खपाने वायपास होते हुये आ रहे है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी देहात द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जिस पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम तैयार कर मुखबिर के बताए स्थान गुना नाका से आईटीआई चौराहा पर पहुंचकर वाहन चैकिंग शुरु की गई।
चैकिंग के दौरान मुखबिर के बतायेनुशार एक मोटर सायकल आती दिखी जिसे रोका तो उसमे दो व्यक्ति बैठे मिले, जिनकी विधिवत तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमत 7 लाख रुपए की विधिवत जप्त की गई, बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी देहात निरी. विकास यादव, उनि. अशोक जोसी, सउनि. वी.एस. जादौन, प्रआर. विनय कुमार, हरिकृष्ण, आर. भरत मीणा, गजेन्द्र, दिनेश कुमार, चालक सुनील जाट, की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।