शिवपुरी / आज दिनांक को ग्राम रही निवासी निधि शर्मा ने थाना पिछोर में रिपोर्ट की कि उसका पति नीरज शर्मा शराब पीकर प्रतिदिन मारपीट करता है। रिपोर्ट पर तत्काल पिछोर थाना पुलिस ने नीरज शर्मा को धारा 151 जाफ्ता फौजदारी में गिरफ्तार किया । श्रीमान एसडीएम महोदय पिछोर के समक्ष पेश किया । आरोपी को एसडीएम महोदय ने पिछोर जेल भेजा । नीरज शर्मा शराब पीने का आदी है और शराब के नशे के लिए परिवार वालों से रुपये मांगता है नहीं देने पर पत्नी निधि शर्मा ,वृद्ध पिता रामनिवास शर्मा और भाई पंकज शर्मा की मारपीट करता है । शराब नशे की पूर्ति के लिए नीरज शर्मा ने अपने पिता की पुश्तैनी कई बीघा कृषि भूमि बेच दी है। आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह यादव, आरक्षक राघवेंद्र पाल व मांगीलाल गुर्जर की रही।