ग्वालियर। जिला ग्वालियर से एक नया मामला समने आया जिसमे में एक ट्यूशन टीचर के द्वारा 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ पिछले एक साल से हैवानियत कर रहा था. इस दौरान आरोपी टीचर ने नाबालिग छात्रा की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिए थे, जिनके आधार पर धमकी देकर वह छात्रा को परेशान कर रहा है. फोटो वायरल की धमकी देकर किया बलात्कार मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी टीचर की तलाश शुरू कर दी है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया ने बताया की :-
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है. जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तब तक वो अपने परिवार को लेकर ताला लगाकर भाग गया था।