मुंबई। भोजपुरी फिल्म स्टार निरहुआ दिनेश लाल यादव की नई बुलंदी पर पहुँच रहे हैं। कहा जाता है जब से दिनेश लाल यादव ने भोपुरी फिल्म स्टार्ट किये हैं। बिहार में बहुत ज्यादा चर्चित हो गए है।हंसल मेहता के संरक्षण में बन रही वेब सीरीज की शूटिंग तेजी से पूरी कर रहे हैं। बल्कि इस फिल्म में वह उस पुलिस अफसर का किरदार कर रहे हैं ।
जिसने अब्दुल करीम तेलगी को करोड़ों के स्टाम्प घोटाले में पहली बार गिरफ्तार किया था। इसी सीरीज की शूटिंग में व्यस्त होने के चलते निरहुआ अपनी बायोपिक बनाने का एलान करने वाली एक कंपनी की लॉन्चिंग पर हाल में नहीं पहुंच पाए थे।
‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ के बाद हंसल मेहता इन दिनों इस सीरीज की अगली कड़ी ‘स्कैम 2003’ बना रहे हैं। शो का निर्देशन तुषार हीरानंदानी के पास है और हंसल मेहता इस सीरीज के संरक्षक के तौर पर इससे जुड़े हुए हैं। सीरीज ‘स्कैम 2003’ देश के बहुचर्चित स्टाम्प घोटाले पर आधारित है।
जिसमें एक शख्स ने अपनी राजनीतिक पहुंच के चलते देश भर की अदालतों के बाहर बिकने वाले करोड़ों के फर्जी स्टाम्प पेपर न सिर्फ तैयार किए बल्कि उन्हें देश के कौने -कौने तक पहुंचा दिया। भोजपुरी स्टार और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ इस सीरीज में अहम किरदार निभा रहे हैं और इस सीरीज की शूटिंग में वह लगातार व्यस्त हैं।