भिण्ड / जिला जनसंपर्क कार्यालय में विभिन्न संस्थानों के द्वारा ब्यूरो प्रमुख / संवाददाता / रिपोर्टर आदि के संस्थान के नियुक्ति पत्र जमा किये जाते है। जिस अनुसार उनसे संबंधित समाचार पत्रों की एक सूची तैयार की जाती है। लम्बे समय से देखने में आ रहा है कि वर्तमान सूची में दर्ज कई दैनिक / साप्ताहिक / मासिक समाचार पत्र-पत्रिका जनसंपर्क कार्यालय भिण्ड में प्राप्त नहीं हो रहे है। इस संबंध में समाचार पत्र प्राप्त न होने की सूचना 16 अगस्त 2022 को पत्र जारी कर दी गई थी। पत्र जारी करने के उपरांत एवं पर्याप्त समय देने के बाद भी काफी बडी संख्या में समाचार पत्र कार्यालय को अभी भी प्राप्त नहीं हो रहे है।
इन समाचार पत्रों से संबंधित ब्यूरोप्रमुख / संवाददाता / रिपोर्टर आदि के संस्थान द्वारा जारी पत्र कार्यालय में जमा कराये गये है। जिसके अनुसार उन्हें जिला जनसंपर्क कार्यालय की पत्रकार सूची में जोडा गया है । किन्तु इतनी बडी संख्या में कई समाचार पत्रों की प्रति कार्यालय में प्राप्त न होना खेद का विषय है। इस संबंध में कार्यालय में पत्र-पत्रिकाओं एवं उनसे संबंधित ब्यूरोप्रमुख / संवाददाता / रिपोर्टर आदि के अभिलेख की जांच करने के बाद, आज 40 ऐसे व्यक्तियों के नाम पत्रकार सूची से विलोपित कर दिए गए है जिनके दैनिक / साप्ताहिक / मासिक पत्र/पत्रिका की एक भी प्रति कार्यालय को आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुई है।