पंजाब / अपने बेटे सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे बलकौर सिंह को लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने जान से मारने की धमकी दी है। इस सम्बंध में मूसेवाला के पिता को लॉरेंस बिश्नोई की ओर से एक ई-मेल भेजी गई है। मेल में कहा गया है कि मूसेवाला के कातिल शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू के एनकाउंटर की वजह मूसेवाला के पिता द्वारा प्रशासन और सरकार पर बनाया जा रहा दबाव है। गैंगस्टरों ने धमकी दी है कि बलकौर सिंह लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया की सिक्योरिटी पर अगर कुछ बोलेंगे तो उनका हाल बेटे से भी बुरा होगा। फिलहाल पुलिस इस ई-मेल की छानबीन में जुटी है।
अगर इतनी सुरक्षा मूसेवाला को मिलती तो उनका बेटा आज जिंदा होता। कुछ दिन पहले ही सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने मानसा में कैंडल मार्च निकाला था। इस दौरान पिता ने कहा था कि परिणाम चाहे कुछ भी हो, वह चुप नहीं बैठेंगे। आजाद घूम रहे बेटे के हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए यह लड़ाई शुरू की है। सिद्धू के सैकड़ों प्रशंसक ही उनकी ताकत हैं। सरकार को इंसाफ के लिए बहुत समय दे दिया है।
सचिन और अनमोल विदेश में गिरफ्तार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी सचिन थापन की अजरबैजान में गिरफ्तारी के बाद उसके साथी अनमोल बिश्नोई को केन्या में गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने फर्जी पासपोर्टों के जरिये भारत से बाहर भगा दिया था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की पूरी योजना तैयार करने में सचिन थापन और अनमोल बिश्नोई ने मुख्य भूमिका निभाई थी।