शिवपुरी : मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 7 मोटरसाइकिल कीमती लगभग ₹5,00,000/- किया बरामद

Spread the love

पिछोर पुलिस की मिली बड़ी सफलता, मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 7 मोटरसाइकिल कीमती लगभग ₹5,00,000/- किया बरामद

शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर श्री दीपक तोमर के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान दिनांक 31.08.22 को थाना प्रभारी पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में खनिज नाका नये चौराहा चंदेरी रोड पर वाहन चैकिंग की जा रही थी

तभी दौराने वाहन चैकिंग हीरो एच.एफ. डीलक्स मोटर साईकिल क्रं. एमपी33 एमआर 8724 के मोटर साईकिल चालक को रोककर पकड़ा जो थाना पिछोर के अप. क्रं. 496/22 धारा 379 ता.हि. का मसरुका होने से उक्त वाहन जप्त किया व आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया ।

आरोपी से कडाई से पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा बताया कि वह अपने दो अन्य साथी निवासी ग्राम अछरौनी व नयागाँव के साथ मिलकर मोटर साईकिल चोरी करते है तथा एक साथी चोरी की गई मोटर साईकिलो का सामान बदलकर अन्य लोगो को बेचते है तथा दूसरा लोगो को मोटर साईकिल बेचने के काम करता है।

आरोपी ने पूछताछ पर उक्त मोटर साईकिल समेत अन्य 6 मोटर साईकिलें कस्बा पिछोर व आस पास के क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी द्वारा चोरी की गई अन्य 6 मोटर साईकिलों अपने घर से बरामद कराई है ।

पकडी गई अन्य 6 मोटर साईकिल मे से एक मोटर साईकिल हीरो HF डीलक्स क्रमांक MP33 MP 4355 थाना पिछोर के अप. क्र. 501/22 धारा 379 भादवि का मसरुका है।

आरोपी व्दारा 5 मो. सा. के चैसिस नंबर MBLHAC026KHC01816, MBLHA11EVD9A02424, MBLHA11ATG9B41280, MBLHA7153H9G09354, MBLHAR058H9L15622 है ।

जप्तशुदा मोटर साईकिल एक ही कम्पनी हीरो HF डीलक्स है जिनकी कुल कीमत 5 लाख रुपये है। आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर दिनाँक 03.09.22 तक है।

सराहनीय भूमिका :- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गब्बर सिहं गुर्जर , उ.नि. बी.एल. दोहरे, स.उ.नि. शैलेन्द्र सिंह चौहान, स.उ.नि. अमरलाल बंजारा, स.उ.नि. जहान सिंह, प्र.आर. हिमांशु चतुर्वेदी, हीरा सिंह पाल, अरविन्द यादव, राजेन्द्र यादव, राघवेन्द्र चौहान, आर. रूपेन्द्र यादव, राघवेन्द्र पाल, बृजेश राणा, हीरा मौर्य, कमल सिंह, मांगीलाल, बचान तोमर, माधव शंकर, गौरव जाट, प्रदीप कौरव की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!