ग्वालियर। दिनांक 14.09.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि गांजा से भरा एक ट्रक आंध्रप्रदेश से मुरैना की ओर जा रहा है, जो कि चिरवाई नाका होकर ग्वालियर से गुजरेगा। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे को पुलिस बल की टीम बनाकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक करते हुए गांजा तस्करों को पकड़ने हेतु निर्देश किया गया। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) द्वारा इन्दगरंज सर्किल के समस्त थानों के पुलिस बल की टीमों को गांजा तस्करों को पकड़ने हेतु लगाया गया।
अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ग्वालियर पुलिस की कार्यवाही :-
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक इन्दरगंज श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन व नेतृत्व में इन्दरगंज सर्किल की पुलिस टीमों को मुखबिर के बताये अनुसार चिरवाई नाका पर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग हेतु लगाया गया। पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान दोपहर लगभग 03 बजे के करीब एक सफेद रंग की बिना नम्बर की स्कॉर्पियों कार के साथ एक ट्रक शिवपुरी की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा बैरीकेटिंग कर सामने से आ रहे ट्रक व स्कॉर्पियों को चैकिंग हेतु रोका गया।
ट्रक व स्कॉपियों में लगभग 540 किलोग्राम गांजा भरकर आंध्रप्रदेश से मुरैना ले जाते आठ तस्करों गिरफ्तार।
ट्रक की बॉडी पर ‘‘परमार धौलपुर’’ लिखा हुआ था। रोके गये ट्रक व स्कॉर्पियों कार की तलाशी लेने पर कार के अन्दर पांच संदिग्ध व ट्रक के अन्दर तीन संदिग्ध व्यक्ति बैठे मिले। पुलिस टीम द्वारा ट्रक व स्कॉर्पियों कार के अन्दर तलाशी लेने पर बोरोें में भरा हुआ गांजा मिला। जिसकी तौल कराने पर कुल गांजा 540 किलो कीमती लगभग 65 लाख रूपये आंकी गई। पुलिस द्वारा पकड़े गये गांजा तस्करों से गांजे के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वह आंध्रप्रदेश से गांजे को ट्रक व स्कॉर्पियों में भरकर मुरैना ले जा रहे थे। पकड़े गये तस्करों के पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा गांजा किसको सप्लाई करते थे इसके संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पकड़े गये तस्करों में पांच जिला मुरैना, दो धौलपुर(राजस्थान) व एक जिला शिवपुरी के निवासी हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी
थाना कम्पू में पकड़े गये तस्करों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है। ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
जप्त मशरूका :- कुल 540 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 65 लाख रूपये, एक ट्रक व एक सफेद रंग की स्कॉपियो कार।
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कम्पू निरीक्षक रामनरेश यादव, उनि धर्मेश दांगी थाना इन्दगरंज, उनि मुकेश शर्मा थाना पड़ाव, प्र.आर. राजेश तोमर, आरक्षक सोनू गुर्जर थाना इन्दरगंज, थाना कम्पू की टीम- सउनि रोशन सिंह नेगी, गोपाल सिंह, प्र.आर. रघुवीर सिंह, रामनिवास सिंह, आरक्षक अजय राठौर, हैदरअली, अजय शर्मा, हरीश गौड़, हुकुम रावज, बैदहीशरण, समीम खान, राकेश रावत, भूपेन्द्र राजपूत थाना पड़ाव टीम-अनिल, अमित, राधामोहन, संजीव यादव की सराहनीय भूमिका रही।