शाहजहांपुर। सरकार द्वारा बनाए जा रहे सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में घटिया सामग्री की दिन पर दिन पोल खुलती जा रही है जिससे आप लोग खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य के लिए आने वाले रुपयों का किस तरह ग्राम प्रधानों और ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा बंदरबांट किया जा गया है। कुछ ही दिनों पूर्व क्षेत्र की ग्राम पंचायत बुझिंया के गांव लालपुर में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में ग्रामीणों द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने का आरोप अधिकारियों पर लगाया था ।
ऐसा ही फिर एक मामला क्षेत्र की ग्राम पंचायत रौतापुर कला से आया है जहां पर पर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अमृत सरोवर तालाब और सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में जिम्मेदारों द्वारा घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत रौतापुर कला में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में मौरंग की जगह घटिया रेत का प्रयोग किया गया है जिससे टाइलें उखड़ गई है प्लास्टर भी छूट रहा है । और सरकार द्वारा भेजे जाने वाली धनराशि का जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बंदरबांट किया गया है । और जनता की आंखों में धूल झोकी जा रही है जिससे ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से जांच किए जाने की मांग की है