Translate Your Language :

Gwalior Crime Alert : क्राइम ब्रांच व थाना हजीरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

Facebook
Twitter
WhatsApp

ग्वालियर पुलिस ने नकली सिगरेट व गुटखा बनाने वाले व्यक्ति को नकली माल सहित पकड़ा

ग्वालियर। 20.09.2022। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा नकली खाद्य पदार्थ व उत्पाद बनाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इस कार्यवाही के दौरान ग्वालियर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि चार शहर का नाका पर एक व्यक्ति नकली सिगरेट व गुटखा बनाकर शहर में सप्लाई कर रहा है। उक्त सूचना पर प्रभारी अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) ग्वालियर श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-मध्य श्री अभिनव चौकसे,भापुसे द्वारा काईम ब्रांच व थाना हजीरा पुलिस बल की संयुक्त टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर नकली सिगरेट व गुटखा बनाने वाले व्यक्ति विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु भेजा गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे, डीएसपी अपराध श्री रत्नेश सिंह तोमर एवं सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता एवं थाना इंचार्ज हजीरा उपनिरी. हितेश शर्मा के नेतृत्व में काईम ब्रांच व थाना हजीरा पुलिस बल की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान चार शहर का नाका पर पहुंचकर देखा गया तो, वहां मुखबिर के बताये हुलिआ का एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया।

जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वार उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर धरदबोच लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नकली सिगरेट व गुटखा बनाने के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह आगरा से कच्चा माल लाकर यहां सिगरेट व गुटखा तैयार कर उसे ब्रांडेड पैकेट में डालकर शहर में सप्लाय करता था। मौके पर खाद्य विभाग की टीम को बुलाया गया।

पुलिस व खाद्य विभाग की टीमों द्वारा आरोपी के गोदाम की तलाशी ली गई तो वहां पर भारी मात्रा में सिगरेट व गुटखा बनाने की सामग्री, मशीने व तैयार माल मिला जिसमे से खाद्य विभाग की टीम द्वारा मौके पर पान मसाला को जप्त कर सैम्पलिंग की कार्यवाही की तथा नकली गोल्ड फ्लैग तथा हरिशंकर गुप्ता नामक ब्रांड की तंबाखू की कॉपीराईट अधिनियम के तहत तस्दीक उपरांत धारा 63 व 420 भादवि में थाना हजीरा पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जप्त मशरूका :- नकली गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 03 कार्टन, विमल पान मसाला से भरे 03 बैग, तोता-जगन तंबाखू की 10 बोरी, खुले तंबाखू की 03 बोरी एवं तुलसी तंबाखू की 10 बोरी, राजश्री के 13 कट्टे, तैयार पान मसाला 02 कट्टे, कत्थे के 03 कट्टे, चूना के 03 कट्टे कुल कीमती लगभग 06 लाख रूपये।

 

*सराहनीय भूमिकाः*- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी हजीरा उपनिरी0 हितेश शर्मा *क्राईम ब्रांच की टीम-* उनि0 राहुल अहिरवार, उनि0 शैलेन्द्र शर्मा, प्रआर0 विकास बाबू, आर0 सुमित शर्मा, रणवीर शर्मा, जितेन्द्र बरैया, रणवीर यादव, राघवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र तुरेले एवं *थाना हजीरा की टीम* उनि0 नरेन्द्र छिकारा, आर0 अरूण लोधी, अशोक सिकरवार, जितेन्द्र जादौन की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Opinion Poll

What is the capital city of France?

टॉप स्टोरी

Our Latest Video

Live Cricket

Gold & Silver Price

Panchang Updates

error: Content is protected !!