इंदौर। इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणेश चौक इलाके में सात साल की मासूम बच्ची की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बच्ची गणेश चौक इलाके में रहने वाली बताई जा रही है। आरोपी ने वॉटर पंप मैदान के यहां वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि बच्ची के माता पिता की पहले मौत हो चुकी है। वह अपने नाना नानी के साथ रहती थी
आजाद नगर थाना क्षेत्र में सात साल की बच्ची की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची का नाम माहेनूर है। माहेनूर को पड़ौस में ही रहने वाले विक्षिप्त व्यक्ति ने चाकू से गोद दिया है। इससे पहले उसने बच्ची के हाथ की नस काट दी थी। आरोपित का नाम सद्दाम है और माहेनूर का शव आरोपित के घर पर ही मिला। जानकारी के अनुसार आरोपित सद्दाम विक्षिप्त है। इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में बहुत आक्रोश है। घटना आजाद नगर में वाटर पंप के पास की है। उधर क्षेत्र में भारी पुलिस बल भी पहुंच गया है।