नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सरकार का एक बड़ा घोटाला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के अध्यक्ष रहते दिल्ली जल बोर्ड (DJB) में 20 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। इसमें कुछ बैंककर्मी भी शामिल हैं। मामला सामने आने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए गए हैं। एलजी ने मुख्य सचिव से 15 दिन में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घोटाला 2012 से शुरू हुआ था। तब अरविंद केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया था कि दिल्ली जल बोर्ड के तहत जमा होने वाले बिलों की राशि निजी बैंक में जमा की जाएगी। कहा जा रहा है कि इसी दौरान बैंक अधिकारियों की सांठगांठ से घोटाले को अंजाम दिया गया।
बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली जल बोर्ड में धांधली सामने आई है। इससे पहले वाटर मीटिर रीडिंग में गड़बड़ी सामने आई थी। अभी यूनियन बैंक के अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई है। बैंक अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।